विदेश

Published: Oct 28, 2020 12:43 PM IST

अमेरिका चुनावमेरे कार्यक्रम में 25,000 लोग देखने के बाद पेन्सिलवेनिया चले गए बाइडेन: ट्रंप

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

वाशिंगटन: अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने मंगलवार को अपने ‘‘पसंदीदा” ‘फॉक्स न्यूज’ पर पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) द्वारा उनके प्रतिद्वंद्वी एवं डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन (Joe Biden) के लिए किए गए चुनाव प्रचार (Election Campaign) को दिखाने को लेकर निशाना साधा।

व्हाइट हाउस में ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, ‘‘फॉक्स (न्यूज) ने उन्हें पूरे दिन दिखाया और जो (बाइडेन) को पूरे दिन दिखाया, उन्हें क्या करना चाहिए था.. उन्हें कल सोए हुए जो की तस्वीर दिखानी चाहिए थी, जो मेरे कार्यक्रम में 25,000 लोग देखने के बाद पेन्सिलवेनिया चले गए।”

बाइडेन के चुनाव प्रचार की खबरे दिखाए जाने से नाराज ट्रंप ने कहा, ‘‘ जब वह पेन्सिलवेनिया पहुंचे तो उन्होंने एक बयान दिया और गायब हो गए।” उन्होंने कहा, ‘‘ उन्हें बाइडेन की वह तस्वीर दिखानी चाहिए थी, जब उन्होंने मुझे जॉर्ज बुलाया। उन्हें लगा में जॉर्ज हूं।

मुझे लगता है कि वह जॉर्ज बुश की बात कर रहे थे, लेकिन उन्हें लगा मैं जॉर्ज हूं और उन्हें वह दिखाना चाहिए था।” राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘फॉक्स काफी निराशाजनक है। ” अमेरिका में तीन नवम्बर को राष्ट्रपति चुनाव है।