विदेश

Published: Jan 26, 2021 05:13 PM IST

बाइडन ट्रांसजेंडरबाइडन ने ट्रंप का एक और फैसला पलटा, सेना में ट्रांसजेंडरों की भर्ती पर रोक हटाई 

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वाशिंगटन: अमेरिका (America) के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने सोमवार को एक आदेश पर हस्ताक्षर कर अपने पूर्ववर्ती डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के शासनकाल के उस आदेश को पलट दिया जिसमें सेना (US Army) में ट्रांसजेंडरों (Transgender) की भर्ती पर एक तरह से रोक लगा दी गई थी। बाइडन ने ओवल ऑफिस (Oval Office) में रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन (Defense Minister Lloyd Austin) के साथ बैठक के दौरान आदेश पर हस्ताक्षर किए जिससे लैंगिक पहचान के आधार पर लोगों को सेना से बाहर करने पर तत्काल प्रभाव से रोक लग गई है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने आदेश पर हस्ताक्षर करने के साथ ही कहा, ‘‘मैं जो कर रहा हूं, उससे सभी योग्य अमेरिकी सेना में सेवा देने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं।” आदेश रक्षा एवं गृह विभाग को सेना तथा तटरक्षक बल के लिए इस संबंध में कदम उठाने का निर्देश देता है। इन विभागों से कहा गया है कि वे 60 दिन के भीतर राष्ट्रपति को प्रगति रिपोर्ट दें।