विदेश

Published: Sep 22, 2020 06:01 PM IST

अमेरिका चुनाव बाइडेन की प्रचार मुहिम ने की हिंदू अमेरिकियों से सहयोग की अपील

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वाशिंगटन: राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेटिक (Democratic) उम्मीदवार जो बाइडेन (Joe Biden) की चुनाव प्रचार मुहिम में शामिल भारतीय मूल (Indian Origin) के सदस्यों ने कहा है कि राष्ट्रपति पद के चुनाव  (Presidential Elections) में डेमोक्रेटिक पार्टी की जीत में हिंदू (Hindu) अमेरिकी (American) अहम भूमिका निभाएंगे और बाइडेन भरोसे एवं संवाद के आधार पर भारत के साथ रचनात्मक एवं सकारात्मक संबंध स्थापित करने के लिए हमेशा काम करेंगे।

अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में बाइडेन के सामने देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) की चुनौती है। ‘हिंदू अमेरिकन्स फॉर बाइडेन’ (Hindu Americans For Biden) और ‘साउथ एशियंस फॉर बाइडेन’ (South Indians For Biden) की ओर से आयोजित ‘‘मतदान का धर्म” विषय पर आयोजित समारोह में दक्षिण एवं मध्य एशिया के लिए विदेश मंत्रालय की पूर्व सहायक मंत्री निशा बिस्वाल ने कहा कि बाइडेन का प्रशासन भारत से रचनात्मक एवं सकारात्मक संबंध बनाए रखने के लिए हमेशा काम करता रहेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘बाइडेन के प्रशासन में भारत को लेकर हमेशा विश्वास एवं संवाद रहेगा।” बिस्वाल ऑनलाइन हुए इस समारोह में कहा, ‘‘सम्मान की भावना के साथ वार्ताएं होंगी।” केपीएमजी इंडिया के सीईओ एवं अध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा, ‘‘हिंदू सच्चाई की खोज के लिए भागीदारी कर रहे हैं।”

कुमार, कैलिफोर्निया के फ्रेमोंट की पूर्व उप महापौर अनु नटराजन और कैरेबियाई हिंदू नेता अमिंता किलावन नारायणे समेत कई नेताओं ने भारतीय-अमेरिकियों से बाइडेन के लिए मतदान करने की अपील की।