विदेश

Published: Dec 24, 2022 02:52 PM IST

Russiaरूस में बड़ा हादसा: लकड़ी के बने नर्सिंग होम में लगी भीषण आग, 20 लोगों की दर्दनाक मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File- Photo

मॉस्को: रूस-उक्रेन युद्ध के बीच रूस (Russia) में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक भीषण आग (fire) की घटना हो गई जिसमें करीब 20 लोगों की दर्दनाक मौत हो है। घटना के बाद से इलाके में मातम पसरा हुआ है। जानकारी के अनुसार साइबेरियाई शहर (Siberian city) केमेरोवो के एक नर्सिंग होम (nursing home) में आग लगने से 20 लोगों की मौत हो गई। 

रूस के आपात मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय के मुताबिक, मॉस्को (Moscow) से 3,000 किलोमीटर पूर्व में स्थित केमोरोवो (Kemorovo) शहर में दो मंजिला लकड़ी की इमारत में शुक्रवार देर रात आग लग गई। जिससे यह बड़ा हादसा हो गया। इस आगजनी में 20 लोगों की जलकर मौत हो है।

फिलहाल आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट (media reports) में दावा किया गया है कि इमारत को गर्म रखने के लिए स्टोव का सहारा लिया जाता था। मंत्रालय के अनुसार, अभी यह भी स्पष्ट नहीं है कि आग लगने के दौरान इस निजी नर्सिंग होम में कितने लोग मौजूद थे। फ़िलहाल इस मामले की जांच चल रही है।