विदेश

Published: Nov 18, 2020 09:17 AM IST

बिहारी NRI NRI बिहारियों ने नीतीश कुमार को दी बधाई, राज्य के विकास में मदद की इच्छा जताई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वाशिंगटन. मूल रूप से बिहार (Bihari NRIs) से नाता रखने वाले भारतीय-अमेरिकियों ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) को विधानसभा चुनाव में जीत की बधाई दी और राज्य के विकास में अपनी सेवाएं देने का प्रस्ताव रखा। बिहार के भारतीय-अमेरिकियों के एक समूह ने मुख्यमंत्री से मंगलवार को अपील की कि वह अगले पांच साल अपनी सरकार में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं औद्योगीकरण पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित करें।

‘फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन'(Federation of Indian Association) के पूर्व अध्यक्ष आलोक कुमार (Alok Kumar) ने कहा, ‘‘बिहार में एक बड़ा पर्यटन स्थल बनने की क्षमता है, जिससे हजारों नौकरियां पैदा होंगी।” उन्होंने उम्मीद जताई की कि कुमार शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र पर मुख्य रूप से ध्यान केंद्रित करेंगे। ‘बिहार एंड झारखंड एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका’ के अध्यक्ष अविनाश गुप्ता ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि (बिहार) सरकार खासकर शिक्षा, स्वास्थ्य एवं तकनीक के क्षेत्र में बिहार के विकास में हमें शामिल करें या हमें साझेदार बनाएं।” प्रौद्योगिकी पेशेवर संजीव सिंह ने कहा कि बिहार के बुनियादी ढांचे और कानून एवं व्यवस्था में हालिया कुछ वर्षों में सुधार हुआ है, लेकिन मौलिक शिक्षा, सामाजिक न्याय और रोजगार जैसे कई क्षेत्रों में काम होना अभी बाकी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि नई सरकार इन क्षेत्रों में विकास के लिए योजना बनाएगी। कारोबारी राजीव अखौरी ने कहा कि बिहार सरकार को उद्योग पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, ताकि रोजगार के अवसर पैदा हो सकें। (एजेंसी)