विदेश

Published: Jun 23, 2021 01:21 PM IST

Blast in Pakistan पाकिस्तान में हाफिज सईद के घर के पास हुआ ब्लास्ट, कई घायल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
फोटो : Pak Media

इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) के लाहौर (Lahore) में मौजूद जौहर टाउन (Johar Town) में धमाका (Blast) हुआ है। बताया जा रहा है कि, इस धमाके में अब तक कम से कम 12 लोगों के घायल होने की खबर है। ये आंकड़ा और बढ़ सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस जगह धमाका हुआ उसकी इलाके में कुख्यात आतंकी हाफिज सईद (Hafiz Saeed) रहा करता था। जियो न्यूज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि, धमके की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और बम निरोधक दल पहुंच गया है। इस घटना में घायल लोगों को अस्पताल शिफ्ट किया जा चुका है। 

लाहौर के उपायुक्त मुदस्सर रियाज मलिक ने कहा कि, “जौहर इलाके में हुए विस्फोट में महिलाओं और बच्चों समेत 12 लोग घायल हुए हैं।” बताया ये भी जा रहा है कि, ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि आसपास के घरों और इमारतों के शीशे टूट गए हैं, एक इमारत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है और कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है।

पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बताया जा रहा है कि, एक अज्ञात व्यक्ति ने एक घर के नज़दीक मोटरसाइकिल पार्क की थी जिसके बाद एक बड़ा धमाका हुआ। इन दावों की भी पुलिस अब जांच कर रही है।