विदेश

Published: Jun 30, 2021 04:29 PM IST

Boat Capsizedइटली कोस्ट के पास प्रवासी बोट पलटी, 7 लोगों की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

रोम: सिसिली स्थित लैम्पेडुसा द्वीप के पास बुधवार को एक प्रवासी नौका पलट (Boat Capsized) गई। समुद्र (Sea) से अभी तक सात शवों को निकाला गया है। इटली (Italy) के तट रक्षक ने एक बयान में बताया कि, आठ मीटर लंबी नौका में संभवत: 60 लोग सवार थे। 46 लोगों को बचा लिया गया है और बाकियों की तलाश जारी है।

नौका के संकट में होने की खबर मिलने के बाद दो तटरक्षक नौकाओं को लैम्पेडुसा भेजा गया था। बचाव कर्मी कुछ दूरी पर ही थे कि नौका पलट गई। लैम्पेडुसा, इतालवी मुख्य भूमि की तुलना में अफ्रीका के करीब है और लीबिया स्थित मानव तस्करों के प्रमुख ठिकानों में से एक है।

गृह मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल अभी तक करीब 20 हजार प्रवासी इटली आए हैं, जो पिछले साल की तुलना में तीन गुना और 2019 की तुलना में करीब 10 गुना अधिक हैं।