विदेश

Published: Apr 07, 2021 09:31 PM IST

World Corona Updatesएस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन पर ब्रिटेन ले सकता है बड़ा फैसला, 30 साल से कम उम्र के लोगों को लगाया जा सकता है कोई और टिका

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

लंदन: ब्रिटेन (Britain) के औषधि नियामक ने कहा है कि कोरोना वायरस (Corona Virus) रोधी एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) टीके (Vaccine) के व्यापक लाभ हैं, लेकिन रक्त में थक्के (Blood Clot) बनने के दुर्लभ मामलों के चलते 30 साल से कम उम्र के लोगों को दूसरे टीके की पेशकश की जाएगी।

देश की ‘मेडिसिन्स एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी’ (एमएचआरए) ने बुधवार को कहा कि जब तक वह एस्ट्राजेनेका टीके और रक्त के दुर्लभ थक्कों के बीच संबंध का अध्ययन कर रही है, तब तक संबंधित आयु समूह के लोगों को फाइजर और मॉडर्ना कंपनी के टीके लगाए जाने चाहिए।

एमएचआरए के प्रमुख, डॉक्टर जून रैने ने कहा कि जोखिम के मुकाबले अधिकतर लोगों में एस्ट्राजेनेका टीके के लाभ अधिक हैं। यूरोपीय संघ के औषधि नियामक द्वारा यह कहे जाने के तुरंत बाद इस फैसले की घोषणा की गई कि उसने एस्ट्राजेनेका के टीके और रक्त के दुर्लभ थक्कों के बीच ‘‘संभावित संपर्क” का पता लगा लिया है।