विदेश

Published: Mar 27, 2021 05:17 PM IST

Egypt Building Collapseमिस्र के काहिरा में इमारत ढही, 5 लोगों की मौत, 24 घायल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Image: Twitter

काहिरा: मिस्र (Egypt) की राजधानी काहिरा (Cairo) में शनिवार तड़के नौ मंजिला एक अपार्टमेंट की इमारत ढहने (Building Collapse) से पांच लोगों की मौत (Death) हो गई और तकरीबन 24 अन्य घायल (Injured) हो गये। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। काहिरा शासन के प्रशासनिक प्रमुख खालिद अब्दुल-अल ने बताया कि बचावकर्मी अल-सलाम में इमारत के मलबे में फंसे लोगों की तलाश कर रहे हैं।

उन्होंने एक बयान में बताया कि इस हादसे में 24 अन्य घायल हो गये, जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने क्षेत्र को घेर लिया है। कर्मचारी मलबे को हटाने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल करते देखे गए। अब्दुल-अल ने बताया कि इमारत ढहने के कारण का तत्काल पता नहीं चल सका है।

गौरतलब है कि सरकार ने हाल ही में देशभर में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है और उल्लंघन करने वालों को जेल भेजा जा रहा है। सरकार ने कई मामलों में इमारतों को ढहाने की कार्रवाई भी शुरू की है।