विदेश

Published: Jun 23, 2021 09:00 AM IST

Shootoutबुर्किना फासो : बंदूकधारी के हमले में 11 पुलिसकर्मियों की निर्मम मौत, 4 लापता

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

औगाडौगू. चरमपंथी हिंसा से बेहाल बुर्किना फासो में एक बंदूकधारी ने पुलिस अधिकारियों के एक समूह पर गोलीबारी की, जिसमें कम से कम 11 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। बुर्किना फासो के सुरक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में इस हमले की पुष्टि की। यह हमला सोमवार को बारसालोघो शहर के नजदीक हुआ।

हमले के बाद से कम से कम चार पुलिस अधिकारी लापता हैं। सुरक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि केवल सात पुलिसकर्मी ही इस हमले में बच पाए। हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी समूह ने नहीं ली है, लेकिन संदेह इस्लामिक चरमपंथियों पर है जिन्होंने हाल के महीनों में भयावह हिंसा को अंजाम दिया है। इस महीने की शुरुआत में जिहादियों ने साहेल क्षेत्र के सोलहन गांव में आम नागरिकों पर भयावह हमला किया था, जिसमें कम से कम 132 लोगों की मौत हो गई थी। अलकायदा और इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों की हिंसा की वजह से बुर्किना फासो में हजारों लोग मारे गए हैं और दस लाख से अधिक लोगों को विस्थापित होना पड़ा है।