विदेश

Published: Oct 16, 2020 08:27 AM IST

चीन पीएलएचीन ने रॉकेट के जरिए बारूदी सुरंग बिछाने का किया अभ्यास

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

बीजिंग. चीन की सेना (China military) ने हाल ही में बेहद उंचाई वाले स्थानों पर रॉकेट से बारूदी सुरंग( Rocket-propelled minelaunchers) को दागने का प्रशिक्षण अभ्यास किया है। इस दौरान, ट्रक पर लाई गईं कई बारूदी सुरंगों को लांचर को दागा गया।

बृहस्पतिवार को मीडिया में आयी एक आधिकारिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। सेना के बयान के हवाले से सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने कहा कि चीन की पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी (पीएलए)(People’s Liberation Army) (PLA) के तहत आने वाली तिब्बत मिलिट्री कमांड ने 4,300 मीटर से भी अधिक उंचाई वाले प्रशिक्षण मैदान पर बारूदी सुरंग दागने का अभ्यास किया। इसके मुताबिक, परीक्षण ने दूर से ही ऐसे स्थानों पर बारूदी सुरंगों को स्थापित करने का लक्ष्य हासिल किया, जहां तापमान और ऑक्सीजन का स्तर बेहद कम है। सेना की तरफ से जारी किए गए एक वीडियो में एक ट्रक पर 40 रॉकेट लांचर दिखाई दिए।(एजेंसी)