विदेश

Published: Aug 11, 2020 05:01 PM IST

कोरोनान्यूजीलैंड में फिर सामने आए कोरोना के मामले

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने मंगलवार को कहा कि अधिकारियों को ऑकलैंड के एक घर से अज्ञात स्रोत से फैले कोरोना वायरस के चार नए मामले मिले हैं। देश में 102 दिनों बाद पहली बार स्थानीय संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

अर्डर्न ने कहा कि देश के सबसे बड़े शहर, ऑकलैंड को बुधवार दोपहर से तीसरे स्तर (लेवल थ्री) की श्रेणी में शामिल कर दिया जाएगा, जिसका मतलब होगा कि लोगों को घर पर ही रहने को कहा जाएगा तथा बार एवं कई कारोबार बंद रहेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के अन्य हिस्सों का स्तर भी बढ़ाकर दूसरे स्तर (लेवल टू) का कर दिया जाएगा। (एजेंसी)