विदेश

Published: Sep 28, 2020 04:39 PM IST

यूएई नाइटलाइफकोरोना: दुबई ने ‘नाइटलाइफ' पर नए प्रतिबंधों की घोषणा की

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

दुबई: दुबई (Dubai) में कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते मामले के मद्देनजर प्रशासन ने रात में बार और रेस्तरां (Bar and Restaurant) की सेवाओं पर नए प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। दुबई पर्यटन (Tourism) अधिकारियों ने सभी बार तथा रेस्तरां को देर रात एक बजे सभी तरह की सेवाएं बंद करने का आदेश दिया है।

वहीं होटलों पर देर रात तीन बजे के बाद से ‘डिलीवरी’ और कमरे देने पर प्रतिबंध होगा। अधिकारियों ने भोजन और मद्यपान की सेवाएं उपलब्ध कराने वाले सभी प्रतिष्ठानों से वायरस रोधक प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा है। इसका उल्लंघन करने पर उन्हें सख्त कार्रवाई और भारी जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है।

दुबई में जुलाई में बार तथा रेस्तरां दोबारा खोल दिए गए थे। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अभी तक कोरोना वायरस के 90,600 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और 400 लोगों की इससे मौत भी हुई है। देश में अब रोजाना सामने आ रहे मामलों की संख्या बढ़ रही है।