विदेश

Published: Jan 25, 2022 02:57 PM IST

Corona Updatesदक्षिण कोरिया में कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, पहली बार एक दिन में सामने आए 8,000 से अधिक मामले

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

सियोल: दक्षिण कोरिया (South Korea) में मंगलवार को पहली बार कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के 8,000 से अधिक नये मामले सामने आये। कोरिया रोग नियंत्रण और रोकथाम एजेंसी ने संक्रमण के नये मामलों की संख्या 8,571 बताई है। इससे पहले लगातार तीन दिन तक संक्रमण के मामले 7,000 से अधिक थे। यहां कोरोना वायरस का ओमीक्रोन स्वरूप डेल्टा से दोगुने से अधिक तेजी से संक्रमण फैला रहा है।

विशेषज्ञों के मुताबिक इस सप्ताह देश में संक्रमण के मामले 10,000 से अधिक हो सकते हैं और इस सप्ताहांत से शुरू होकर अगले बुधवार तक चलने वाली चंद्र नव वर्ष की छुट्टियों के बाद संक्रमितों की दैनिक संख्या 20,000 तक पहुंचने का अनुमान जताया गया है।

अस्पतालों और आवश्यक सेवाओं पर बढ़ते बोझ को रोकने के लिए दक्षिण कोरिया पृथकवास अवधि कम करेगा, जांच बढ़ाएगा और घरों पर ही अधिक से अधिक लोगों का इलाज कराया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी पार्क हयांग ने लोगों से अपील की कि आने वाली छुट्टियों में घरों पर रहें और टीका जरूर लगवाएं।