विदेश

Published: Aug 30, 2021 04:18 PM IST

Corona Updatesफ्रांस में अब कर्मचारियों को दिखाना होगा ‘वायरस पास'

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

पेरिस: फ्रांसीसी सरकार (French Government) की कोविड-19 (Covid-19) महामारी के खिलाफ लड़ाई की कोशिशों के तहत देश के करीब 20 लाख कर्मचारियों को सोमवार से रेस्तरां (Restaurants) और अन्य सेवाओं में कार्य करने के लिए अपना स्वास्थ्य पास दिखाना होगा। जनता के लिए पहले ही फ्रांसीसी रेस्तरां, पर्यटक स्थलों अन्य सार्वजनिक स्थलों पर जाने के लिए स्वास्थ्य पास का प्रावधान किया जा चुका है।

सरकार के आदेश के मुताबिक, सोमवार से सभी कर्मचारियों को भी पास दिखाना होगा जिसमें टीकाकरण कराने का सबूत, नवीनतम कोविड-19 जांच रिपोर्ट जिसमें निगेटिव इंगित हो और कोविड-19 से उबरने का प्रमाण पत्र शामिल है। जो लोग और कारोबार इन नियमों का अनुपालन नहीं करेंगे उन पर जुर्माना लगाया जा सकता है।

गौरतलब है कि फ्रांस में करीब 72 प्रतिशत वयस्कों को टीके की कम से कम एक खुराक लग चुकी है जबकि 64 प्रतिशत का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। हालांकि, कुछ लोग टीकाकरण या स्वास्थ्य पास के खिलाफ हैं और गत जुलाई से ही साप्ताहिक आधार पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

फ्रांस यूरोप में कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित दूसरा देश है। यहां कोविड-19 से 1,14,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।(एजेंसी)