विदेश

Published: Jun 19, 2021 09:04 AM IST

Corona Vaccine Updates फलस्तीन ने इजराइल के साथ वैक्सीन डील रद्द की, जल्द होने वाली थीं खुराकें एक्सपायर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

यरूशलम: फलस्तीन (Palestine) प्राधिकरण (पीए) ने कुछ ही घंटों बाद वह समझौता रद्द कर दिया है जिसके तहत इजराइल (Israel) ने शुक्रवार को कहा था कि, वह कोविड-19 टीके (Covid-19 Vaccine) की करीब 10 लाख खुराकें फलस्तीन भेजेगा । इसके बदले फलस्तीन इस साल बाद में टीके की इतनी ही खुराकें इजराइल को वापस करता।

फलस्तीन ने कहा कि, इजराइल द्वारा वेस्ट बैंक (West Bank) के लिये जहाज में लादी जा रहीं खुराकों के इस्तेमाल की अवधि बहुत जल्दी खत्म होने वाली है और यह उनके मानकों को पूरा नहीं करती।

इससे पहले इजराइल ने भी समझौते की घोषणा करते हुए कहा था कि जल्द ही इनके इस्तेमाल की अवधि खत्म हो जाएगी। हालांकि उसने इसकी तिथि के बारे में नहीं बताया था। इजराइल अपनी आबादी के 85 प्रतिशत वयस्कों का टीकाकरण कर पांबदियों को हटा चुका है, लेकिन वह टीके की खुराकें वेस्ट और गाजा में रह रहे 45 लाख फलस्तीनियों से साझा नहीं करने पर आलोचना का सामना कर रहा था। इस समझौते की घोषणा रविवार को सत्ता संभालने वाली इजराइल की नयी सरकार ने की थी।

इजराइली सरकार ने कहा कि, वह फाइजर टीके की खुराक फलस्तीन प्राधिकरण को देगा जिनके इस्तेमाल की मियाद (एक्सपायरी डेट) जल्द समाप्त हो रही है। इसके बदले में फलस्तीन प्राधिकरण इतनी ही संख्या में टीके की खुराक सितंबर या अक्टूबर में दवा कंपनियों से मिलने पर इजराइल को हस्तांतरित करेगा।