विदेश

Published: Jun 26, 2020 05:20 PM IST

कोरोना वायरस वैक्सीननिश्चित नहीं, लेकिन अगले साल तक संभव है बन जाए: डब्लूएचवो प्रमुख

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

ब्रुसेल्स: कोरोना वायरस पूरी दुनिया में अपना विकराल रूप दिखा रहा है. रोजाना  लाखों नए मामले सामने आ रहे है. वहीं दूसरी ओर इस महामारी को रोकने के लिए टिके और वैक्सीन का परीक्षण जोरों से किया जा रहा है. शुक्रवार को वैक्सीन निर्माण को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन के अध्यक्ष ने टेड्रोस एडनम घेब्रेसियस कहा, ‘वैज्ञानिक निश्चित नहीं की कोरोना का टिका निर्माण कर पाएंगे, लेकिन उम्मीद है आग साल तक वैक्सीन बन जाए.’

यूरोपीय संसदीय स्वास्थ्य समिति की ऑनलाइन बैठक में बोलते हुए डब्लूएचवो प्रमुख ने कहा, ‘ वैज्ञानिक कोरोना का टिका निर्माण करने में जोर शोर से लगे है, लेकिन यह निश्चित नहीं की वह उसे बनापाएंगे। हालांकि एक साल में हम इसकी वैक्सीन निर्माण कर लेंगे।’ उन्होंने कहा,’ मौजूदा समय में कोरोना का कोई टिका नहीं है, तक इसकी खोज नहीं हो जाती  तब यह पहली बार आएगी।’  

टेड्रोस ने कहा, ‘अगर कोरोना के टिका की खोज हो जाती ही तो यह सब के लिए उपलब्ध होना चाहिए।’ उम्मीद जताते हुए उन्होंने कहा, ‘ हम एक साल के अंदर टिके का निर्माण कर सकते है है, वही वैज्ञानिक कह रहे है अगर हमें और तेजी की तो यह जल्दी बन जाएगी।’ 

दुनिया में संक्रमितों की संख्या 9,738,468 हुई 
कोरोन वायरस अपना विकराल रूप दिखा रहा है. पूरी दुनिया में संक्रमितों की संख्या 9,738,468 पहुंच गई है. जिसमें 492,390 लोगों की मौत हुई है. वहीं 5,271,380 लोग ठीक हो चुके है. इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका हैं, जहां 25 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके है. 

भारत चौथे स्थान पर पंहुचा 
कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जारहे है, पिछले एक दिन में 17 हजार से ज्यादा मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 491,992 हो गई है. जिनमे 15,319 लोगों की मौत हुई है.  इसी के साथ 286,019 इस से ठीक होकर अपने घर अपने घर जा चुके है.