विदेश

Published: Feb 04, 2021 10:02 AM IST

ट्रंप महाभियोग वकीलडोनाल्ड ट्रंप के वकीलों ने महाभियोग सुनवाई को बताया असंवैधानिक

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वाशिंगटन. डोनाल्ड ट्रंप (Doanald Trump) के वकीलों ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग (Impeachment Unconstitutional) असंवैधानिक है क्योंकि वह अब ‘राष्ट्रपति’ (President) नहीं हैं तथा इस कार्यवाही को निरस्त किया जाना चाहिए। सीनेट में सुनवाई से पहले वकीलों ने प्रारंभिक प्रतिक्रिया में यह बात कही।

ट्रंप के वकीलों ने कहा कि महाभियोग असंवैधानिक है और ट्रंप पर प्रावधान लागू नहीं होते क्योंकि वह अब राष्ट्रपति नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘‘महाभियोग ऐसे व्यक्ति पर चलाया जाता है जिसके पास इससे संबंधित पद हो…क्योंकि वह (ट्रंप) अब राष्ट्रपति नहीं हैं, इसलिए उनपर महाभियोग नहीं चलाया जा सकता।” चुनाव में हार के बाद सत्ता हस्तांतरण से पहले अमेरिका के संसद भवन पर ट्रंप समर्थकों के हमले को लेकर पूर्व राष्ट्रपति को महाभियोग का सामना करना पड़ रहा है। (एजेंसी)