विदेश

Published: Sep 30, 2020 09:39 AM IST

अमेरिका राष्ट्रपति बहसडोनाल्ड ट्रम्प और बाइडेन के बीच राष्ट्रपति पद के लिए पहली बहस शुरू

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

क्लीवलैंड (अमेरिका). अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald trump) और उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन (Joe Biden) के बीच राष्ट्रपति चुनाव की पहली आधिकारिक बहस (प्रेसडेंशियल डिबेट) (US presidential debate) की गर्मागर्म शुरुआत हुई जिस दौरान स्वास्थ्य देखभाल, कोरोना वायरस और सर्वोच्च न्यायालय के भविष्य जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान दोनों दावेदार एक दूसरे को बार-बार टोकते भी नजर आए जिससे नाराज बाइडेन ने ट्रम्प से कहा , ‘‘क्या तुम चुप होगे?” इससे पहले बाइडेन ने ट्रम्प के उच्च न्यायालय की प्रमुख, एमी कोनी बैरेट को दिवंगत न्यायमूर्ति रूथ बेडर गिन्सबर्ग की जगह नियुक्त करने की पुष्टि करने पर प्रतिशोध में उच्चतम न्यायालय का विस्तार करने के सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया, जिस पर राष्ट्रपति भड़क गए थे।

वहीं बाइडेन ने कहा, ‘‘ तथ्य यह है कि उन्होंने जो कुछ भी अब तक कहा वह केवल झूठ है।” ट्रम्प बहस के शुरुआती क्षणों में स्वास्थ्य देखभाल के लिए ‘अफोर्डबल केयर एक्ट’ को बदलने के अपने फैसले का बचाव करने में संघर्ष करते दिखे और बैरेट के अपने नामांकन का बचाव करते हुए कहा, ‘‘ मेरा चयन तीन साल के लिए नहीं, चार साल के लिए हुआ था।” अमेरिका में तीन नवम्बर को होने वाले चुनाव से पहले ट्रम्प और बाइडेन के बीच तीन बार इस तरह की बहस होगी।(एजेंसी)