विदेश

Published: May 27, 2020 03:38 PM IST

डॉनल्ड ट्रंप संदेशडोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के लोगों को दिया संदेश कहा, 'हमेशा सुरक्षित रहें'

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

वाशिंगटन. अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए लागू सामाजिक दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हुए स्मरण दिवस के मौके पर तरणतालों और सार्वजनिक स्थानों पर जमा होने वाले लोगों से राष्ट्रपति ने कहा है कि हमेशा सुरक्षित रहें। रोज गार्डन में और अन्य स्थानों पर जुटी भीड़ की तस्वीरें टीवी चैनलों पर प्रसारित हो रही हैं लेकिन राष्ट्रपति ने इसकी आलोचना नहीं की।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम खोल रहे हैं लेकिन आप सुरक्षित रहना चाहेंगे।” ट्रंप ने मंगलवार को बिना कुछ ज्यादा बताते हुए कहा कि वह चर्च और देश के अन्य प्रार्थनाघरों को फिर से खोलने के लिए गवर्नरों को ‘मजबूर’ कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह खेल करने वाले गवर्नरों को काबू में करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पादरी, रब्बी (यहूदी धर्मगुरु) और इमाम ‘नहीं चाहेंगे कि कोई बीमार पड़े।’ (एजेंसी)