विदेश

Published: Sep 21, 2021 08:47 AM IST

Drone Attack In Syriaसीरिया में ड्रोन हमला, 1 की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

बेरूत. विद्रोहियों के कब्जे वाले उत्तरपश्चिमी सीरिया (Syria) में एक ग्रामीण इलाके से गुजर रहे वाहन पर हुए ड्रोन हमले (Drone Attack) में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई। बचाव कर्मियों ने यह जानकारी दी। असैन्य सुरक्षा दल ‘व्हाइट हेलमेट्स’ की ओर से बताया गया कि इदलिब प्रांत में कार से अज्ञात व्यक्ति का शव निकाला गया है।

वाहन बुरी तरह जल चुका था और ड्रोन हमले के कारण बीच में से टूट गया था। यूएस सेंट्रल कमान की ओर से कहा गया कि अमेरिकी बलों ने इदलिब प्रांत के निकट आतंकवाद निरोधी हमला किया जिसमें आतंकवादी समूह अल कायदा के एक वरिष्ठ नेता को निशाना बनाया गया।

नौसेना के अधिकारी जोसी लायने लेनी ने एक वक्तव्य में कहा, ‘‘शुरुआती संकेत मिले हैं कि हम जिसे निशाना बनाना चाह रहे थे, हमला उसी पर हुआ है। हमले के कारण किसी आम नागरिक के हताहत होने जैसी कोई जानकारी नहीं प्राप्त हुई है।” ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स की ओर से कहा गया कि वाहन में सवार व्यक्ति एक कट्टरपंथी समूह से जुड़ा उग्रवादी था जो प्रांत में सक्रिय था। यह समूह अलकायदा से संबंधित है।