विदेश

Published: Apr 05, 2022 09:54 AM IST

Indonesia Earthquakeइंडोनेशिया : सुबह सुबह भूकंप से कांप उठी धरती, रिक्टर स्केल पर 6.0 थी तीव्रता

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Photo

नई दिल्ली. सुबह कि बड़ी हबर के अनुसार मंगलवार सुबह इंडोनेशिया (Indonesia) के पूर्वी प्रांत उत्तरी मालुकु में भूकंप (Earthquake) के तगड़े झटके महसूस किए गए। वहीं रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई है। इधर स्थानीय समय के अनुसार यह भूकंप सुबह 8:44 बजे आया। 

फिलहाल देखा जाए तो इस भूकंप में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं मिली है। गौरतलब है कि बीते फरवरी में भी इंडोनेशिया के पश्चिमी प्रांत पश्चिम सुमात्रा में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया था। तब इसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी जबकि करीब 13 हजार लोग विस्थापित भी हो गए थे।

वहीं मार्च महीने में भी इंडोनेशिया (Indonesia) में बृहस्पतिवार को माउंट मेरापी (Mount Merapi) ज्वालामुखी फटने (Volcano Erupts) से करीब 250 निवासियों को अस्थायी आश्रयस्थलों में शरण लेनी पड़ी और आसपास के गांवों तथा शहरों में ज्वालामुखी की राख की चादर बिछ गयी थी । गौरतलब है कि माउंट मेरापी इंडोनेशिया में सक्रिय 120 से अधिक ज्वालामुखियों में से सबसे अधिक सक्रिय ज्वालामुखी है, जिससे कई बार ज्वालामुखी भी आ जाते हैं।