विदेश

Published: Jan 11, 2022 10:37 AM IST

Omicron Flight Ban Updatesईयू ने दक्षिण अफ्रीका पर से ट्रैवेल बैन हटाया, ओमीक्रोन के मामले सामने आने के बाद लगी थी उड़ानों पर रोक

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

ब्रसेल्स: यूरोपीय संघ (ईयू) (European Union) ने कोरोना वायरस (Corona Virus) के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ (Omicron Updates) को फैलने से रोकने की उम्मीद में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से आने वाली उड़ानों (Flights) पर लगाए गए यात्रा प्रतिबंध (Travel Ban) को करीब एक महीने बाद सोमवार को हटा दिया।

ओमीक्रोन की पहचान सबसे पहले पिछले साल नवंबर के अंत में दक्षिण अफ्रीका में ही हुई थी। इसके बाद 27 देशों के संगठन ने उस क्षेत्र से आने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध लगा दिया था। ओमीक्रोन के कारण दक्षिण अफ्रीका में संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई थी।

स्वरूप के कारण ईयू समेत दुनियाभर के कई देशों में संक्रमण के मामलों में वृद्धि हुई। ईयू के अध्यक्ष फ्रांस ने सोमवार को घोषणा की कि संघ ने दक्षिण अफ्रीकी देशों से हवाई यात्रा बहाल करने की अनुमति देने पर सहमति जताई है।