विदेश

Published: Oct 05, 2022 08:45 PM IST

Explosion काबुल में गृह मंत्रालय की मस्जिद में धमाका, दो लोगों की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुध‍वार को गृह मंत्रालय की मस्जिद में हुए विस्फोट में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई। अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। धमाका बुधवार दोपहर गृह मंत्रालय की मस्जिद के अंदर हुआ। गृह मंत्रालय पर अफगानिस्तान में सुरक्षा और कानून प्रवर्तन की जिम्मेदारी है।

गृह मंत्रालय के निकट ही काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी है और यह इलाका अति सुरक्षित इलाकों में गिना जाता है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ने ट्वीट किया, ‘‘ दुर्भाग्यवश, एक मस्जिद में धमाका हुआ है, जहां गृह मंत्रालय के कुछ कर्मी और आगंतुक नमाज अदा कर रहे थे। घटना का विस्तृत विवरण बाद में साझा किया जाएगा।”

प्रवक्ता ने यह उल्लेख नहीं किया कि क्या मस्जिद मंत्रालय की इमारत के भीतर स्थित है या इसके निकट। धमाके में हताहत होने वालों के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।(एजेंसी )