विदेश

Published: Mar 17, 2023 04:04 PM IST

Pakistan Fireपाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में लगी आग, 10 लोगों की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

पेशावर : उत्तर पश्चिम पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (Pakistan’s Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत के पहाड़ी जिले में शुक्रवार को एक मकान (Home) में आग लगने के बाद उसकी छत गिरने से एक ही परिवार के कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। बचाव कर्मियों ने यह जानकारी दी।

कोहिस्तान जिले के सेरी पट्टन इलाके में अधिकारियों ने बताया कि मकान में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। कोहिस्तान और शांगला जिलों के बचाव अधिकारियों ने बताया कि हताहत हुए सभी लोग एक ही परिवार के हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शव भी अस्पताल भेज दिए गए हैं।

प्रांत के पहाड़ी जिलों में अधिकतर मकान लकड़ी के बने हैं। खैबर पख्तूनख्वा के गवर्नर हाजी गुलाम अली और कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहम्मद आजम खान ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। (एजेंसी)