विदेश

Published: Sep 28, 2020 10:20 AM IST

ट्रंप पूर्व मैनेजरट्रंप अभियान के पूर्व प्रबंधक खुद को नुकसान पहुंचाने की धमकी के बाद अस्पताल में भर्ती

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

फोर्ट लॉडरडेल (अमेरिका). राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump)के अभियान के पूर्व प्रबंधक ब्रैड पार्स्कल (Brad Parscale) को रविवार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उनकी पत्नी ने पुलिस को फोन कर बताया था कि पार्स्कल के पास कई हथियार हैं और वह खुद को नुकसान पहुंचाने की धमकी दे रहे हैं। फ्लोरिडा पुलिस (Florida Police) और अभियान के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस सार्जंट डेआना ग्रीनलॉ ने कहा कि पार्स्कल को बेकर कानून के तहत अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

बेकर कानून खुद को या दूसरों को नुकसान पहुंचा सकने वाले किसी भी व्यक्ति को 72 घंटे की हिरासत में लेने तथा उसके मनोवैज्ञानिक आकलन की इजाजत देता है। ट्रंप अभियान के संचार निदेशक टिम मुरटॉ ने कहा, ‘‘ब्रैड पार्स्कल हमारे परिवार के सदस्य हैं, हम उन्हें प्रेम करते हैं। हम उन्हें तथा उनके परिवार की हर संभव मदद करने को तैयार हैं।” पार्स्कल को जुलाई में पदावनति करके अभियान के प्रबंधक के पद से हटा दिया गया था हालांकि वह अभियान के सदस्यों में शामिल थे। उनकी जगह बिल स्टेपियन को अभियान का प्रबंधक बना दिया गया था। (एजेंसी)