विदेश

Published: Dec 07, 2022 09:14 AM IST

Donald Trumpपूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कंपनी 'टैक्स फ्रॉड' में दोषी करार, क्या मिलेगी सजा?

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

न्यूयॉर्क (अमेरिका). अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की कंपनी ‘ट्रंप ऑर्गनाइजेशन’ (Trump Organization) को मैनहट्टन में अपार्टमेंट व लग्जरी कार जैसे गैर-जरूरी भत्तों के नाम पर अधिकारियों को कर चोरी में मदद करने के लिए मंगलवार को कर धोखाधड़ी का दोषी ठहराया गया। एक ज्यूरी ने ‘ट्रंप ऑर्गनाइजेशन’ की दो कॉरपोरेट इकाइयों को सभी 17 मामलों में दोषी पाया।

इसमें साजिश रचने व गलत व्यापार रिकॉर्ड देने के मामले शामिल हैं। इसमें ट्रंप के खिलाफ कोई मामला नहीं है। न्यूयॉर्क की एक अदालत ने दो दिन तक करीब 10 घंटे तक विचार-विमर्श करने के बाद यह फैसला सुनाया। कंपनी पर 16 लाख डॉलर तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। सजा 13 जनवरी को सुनाई जाएगी।

मैनहट्टन जिला अटॉर्नी एल्विन ब्रैग ने अदालत के बाहर कहा, ‘‘पूर्व राष्ट्रपति की कंपनियां दोषी करार दी गई हैं। यह दिखाता है कि मैनहट्टन में सभी के लिए न्याय एक समान है।” बचाव पक्ष ने कहा कि वह फैसले के खिलाफ अपील करेगा।