विदेश

Published: May 05, 2021 07:51 PM IST

Facebook-Trump पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को नहीं मिली राहत, फेसबुक बोर्ड ने अकाउंट निलंबन बरकरार रखा 

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

सेन फ्रांसिस्को: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति (Former US President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की फिलहाल फेसबुक (Facebook) पर वापसी नहीं होगी। सोशल मीडिया (Social Media) नेटवर्क के अर्ध-स्वतंत्र पर्यवेक्षण बोर्ड ने फेसबुक पर उनके अकाउंट के निलंबन को बरकरार रखने के पक्ष में राय व्यक्त की। वाशिंगटन (Washington) में छह जनवरी को संसद परिसर में हुई हिंसा को भड़काने के लिये चार महीने पहले उनके खाते को निलंबित कर दिया गया था।

निलंबन को बरकरार रखते हुए बोर्ड को हालांकि उस तरीके में कमी नजर आई जिसके तहत फेसबुक ने यह फैसला लिया था। बोर्ड ने कहा, “फेसबुक के लिये अनिश्चितकाल के लिये निलंबन का अनिश्चित और मानकविहीन जुर्माना लगाना उचित नहीं था।” बोर्ड ने कहा कि फेसबुक के पास सात जनवरी को लगाए गए “मनमाने जुर्माने” के खिलाफ फिर से जांच कर कोई और जुर्माना तय करने के लिये छह महीने का समय है जिससे “उल्लंघन की गंभीरता और भविष्य में नुकसान की संभावना”

परिलक्षित हो। बोर्ड ने कहा कि नया जुर्माना निश्चित रूप से “स्पष्ट, अनिवार्य और आनुपातिक” तथा गंभीर उल्लंघनों को लेकर फेसबुक के नियमों के मुताबिक होना चाहिए। बोर्ड ने कहा कि फेसबुक अगर ट्रंप के खाते को बहाल करने का फैसला करता है तो कंपनी को आगे होने वाले उल्लंघनों का तत्काल पता लगाने में सक्षम होना चाहिए। ट्रंप को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर भी स्थायी रूप से प्रतिबंधित किया गया है।