विदेश

Published: Dec 11, 2022 08:04 PM IST

Pakistan-Afghanistanअफगानिस्तान के स्पिन बोल्डक में मोर्टार गिरने से चार लोगों की मौत, 20 घायल; देखें Video

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

काबुल. तालिबान (Taliban) और पाकिस्तान (Pakistan) की सैन्य झड़पों के बीच अफगानिस्तान (Afghanistan) के स्पिन बोल्डक (Spin Boldak) में एक मोर्टार के गिरने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 अन्य घायल हो गए हैं। यह जानकारी स्थानीय मीडिया टोलोन्यूज ने सूत्रों के हवाले से दी है।

टोलोन्यूज ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर बताया, “स्पिन बोल्डक गेट के पास मोर्टार गिरने के बाद कम से कम चार लोग मारे गए और 20 अन्य घायल हो गए हैं। एक सूत्र ने टोलोन्यूज को बताया। सूत्रों के अनुसार, इस्लामिक अमीरात और पाकिस्तानी सेना के बीच संघर्ष अभी भी जारी है।” 

पहले ट्वीट का जवाब देते हुए टोलोन्यूज ने कहा, “वीडियो में दिखाया गया है कि घायलों को चमन क्रॉसिंग के एक अस्पताल में ले जाया गया, जो डूरंड लाइन के पास स्थित है।”

बता दें कि स्पिन बोल्डक अफगानिस्तान के दक्षिणी कंधार प्रांत में एक सीमावर्ती शहर है और यह पाकिस्तान सीमा के बगल में है।