विदेश

Published: Sep 29, 2020 06:09 PM IST

फ्रांस सर्कसफ्रांस ने सर्कस, मरीन पार्क में जंगली जानवरों के इस्तेमाल पर रोक लगाई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

पेरिस: फ्रांस (France) की पर्यावरण मंत्री (Environment Minister) ने सर्कसों (Circus) में धीरे-धीरे जंगली जानवरों (Wild Animals) के इस्तेमाल पर रोक लगाने की घोषणा की है। साथ ही मरीन पार्कों में डॉल्फिन (Dolphin) और व्हेल (Whale) रखने पर भी पाबंदी (Ban) का ऐलान किया है।

फ्रांस की पारिस्थितिक परिवर्तन मंत्री बारबरा पोम्पिली ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि आगामी वर्षो में एक जगह से दूसरी जगह लगाए जाने वाले सर्कसों में भालू, बाघ, शेर, हाथी और अन्य जंगली जानवरो के इस्तेमाल की इजाजत नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि फ्रांस के तीन मरीन पार्क न डॉल्फिन और व्हेल्स को ला पाएंगे और न ही उनका प्रजनन करा पाएंगे।  उन्होंने कहा कि जंगली जानवरों के साथ हमारे संबंधों का नया काल शुरू करने का समय है।

उन्होंने कहा कि पशुओं की भलाई प्राथमिकता है। पोम्पिली ने कहा कि अगले पांच साल में मिंक की फार्मिंग को भी खत्म करने के लिए उपाय किए जाएंगे। इस पशु को उसके फर के लिए पाला जाता है। मंत्री ने कहा कि यह प्रतिबंध चिड़ियाघर आदि पर लागू नहीं होंगे। पोम्पिली ने सर्कसों में पशुओं पर रोक की कोई समयसीमा नहीं दी।