विदेश

Published: Aug 12, 2023 08:19 PM IST

Eiffel Tower Bomb Threatफ्रांस: एफिल टॉवर को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जनता के लिए किया गया बंद

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Pic Credit: Instagram

पेरिस. फ्रांस की राजधानी पेरिस स्थित एफिल टॉवर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने एक्शन लेते हुए शनिवार को एहतियात के तौर पर टावर की तीसरी मंजिल को खाली कर दिया और जनता के लिए बंद कर दिया।

पर्यटक स्थल चलाने वाली संस्था SETE ने कहा कि पुलिस के साथ बम निरोधक दस्ता इलाके की तलाशी ले रहा है। खोज क्षेत्र में प्रतिष्ठित टावर की एक मंजिल पर स्थित एक रेस्तरां भी शामिल था।

शनिवार दोपहर करीब 1.30 बजे टावर की तीनों मंजिलों और उसके नीचे के चौक से विज़िटर्स को हटा दिया गया। SETE के एक प्रवक्ता ने कहा, “इस तरह की स्थिति में यह एक सामान्य प्रक्रिया है जो हालांकि दुर्लभ है।”

उल्लेखनीय है कि स्मारक के दक्षिणी पिलर के नीचे एक पुलिस स्टेशन है। इसका परिसर वीडियो निगरानी में है और विज़िटर्स को प्रवेश से पहले सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ता है।