विदेश

Published: Oct 20, 2020 10:17 AM IST

कोरोना वैक्सीनइजराइल में इसी महीने शुरू होगा कोरोना वैक्सीन का मानव परीक्षण

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

यरूशलम: इजराइल (Israel) में कोविड-19 (Covid-19) के लिए विकसित किए गए टीके (Vaccine) ‘ब्रिलाइफ’ (Brilife) का मानव पर परीक्षण अक्टूबर माह के अंत तक आरंभ होगा। एक अधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

टीका ‘इजराइल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल रिसर्च’ (Israel Institute of Biological Research ‘) (आईआईबीआर) ने विकसित किया है। इजराइल ने अगस्त में दावा किया था कि उसके पास कोरोना वायरस (Corona Virus) का टीका है लेकिन इसे नियामक प्रक्रियाओं से गुजरना होगा और इन प्रक्रियाओं की शुरुआत मानव परीक्षण के साथ होगी।

रक्षा मंत्री बेनी गांट्ज सोमवार को आईआईबीआर पहुंचे जहां उन्हें टीके के मानव परीक्षण के बारे में जानकारी दी गई। विज्ञप्ति में यह नहीं बताया गया है कि टीके का मानव परीक्षण कितने समय तक चलेगा और टीका इस्तेमाल में कब से आने लगेगा।