विदेश

Published: Oct 14, 2020 09:08 PM IST

कोरोना ईरानईरान में एक दिन में सर्वाधिक 279 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

तेहरान: ईरान (Iran) में एक सप्ताह में तीसरी बार एक दिन में संक्रमण से सर्वाधिक मौतें और संक्रमित सामने आए। यहां बुधवार को कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण से सर्वाधिक 279 लोगों ने अपनी जान गंवाई और 4,830 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की प्रवक्ता सीमा सदत लारी ने यह जानकारी दी।

पश्चिमी एशिया में ईरान कोरोना वायरस से सबसे प्रभावित देश है और यहां अब तक संक्रमण के कुल 5,13,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। अब तक इस देश में संक्रमण के कारण 29,300 लोगों की मौत हो चुकी जबकि 4,14,800 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।

पिछले कुछ हफ्तों में ईरान में कोविड-19 से होने वाली मौतों में वृद्धि देखी गई है जिससे प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। इसके बावजूद अमेरिकी प्रतिबंधों के कारण बुरी तरह प्रभावित हुई ईरान की अर्थव्यवस्था में और गिरावट की आशंका के मद्देनजर सरकारी अधिकारी पूर्ण लॉकडाउन लागू करने के खिलाफ हैं।