विदेश

Published: Aug 03, 2020 09:26 AM IST

लंका भारतभारत, श्रीलंका ने द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को मजबूत बनाने पर प्रतिबद्धता जताई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

कोलंबो. भारत और श्रीलंका ने अपने द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को और प्रगाढ़ करने और क्षेत्र की स्थिरता के लिए सुरक्षा चुनौतियों और चिंताओं का संयुक्त रूप से सामना करने की प्रतिबद्धता जताई है। कोलंबो में भारतीय उच्चायोग ने बताया कि भारतीय उच्चायोग के नये रक्षा सलाहकार कैप्टन (भारतीय नौसेना) विकास सूद ने श्रीलंका के रक्षा मंत्रालय और सशस्त्र बलों के अधिकारियों के साथ पिछले हफ्ते बातचीत की। कैप्टन सूद ने श्रीलंका के रक्षा सचिव मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) कमल गुनारत्ने से 28 जुलाई 2020 को मुलाकात की, कार्यवाहक चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और श्रीलंका की सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल शिवेन्द्र सिल्वा से 27 जुलाई को और श्रीलंका की नौसना के कमांडर वाइस एडमिरल निशांत उलुगेटेने से 29 जुलाई को मुलाकात की।

इन वार्ताओं के दौरान द्विपक्षीय रक्षा सहयोग में परस्पर हित के कई मामलों पर चर्चा हुई। दोनों पक्षों ने दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को और मजबूत करने पर प्रतिबद्धता जताई। उच्चायोग ने कहा, ‘‘भारत और श्रीलंका के बीच मजबूत रक्षा सहयोग है, जो प्रशिक्षण और अन्य निकट जुड़ाव के साथ व्यापक सहयोग पर टिका हुआ है। भारत में विदेशी सेना के प्रशिक्षण का आधा से अधिक स्थान श्रीलंका के रक्षाकर्मियों के लिए आवंटित है।” शनिवार को जारी बयान में कहा गया है कि सुरक्षा चिंताएं और चुनौतियां एक जैसी होने के साथ ही उनका परस्पर समाधान भी हमारे क्षेत्र की शांति और सुरक्षा के लिए आवश्यक है।(एजेंसी)