विदेश

Published: Oct 21, 2020 08:45 AM IST

कोविड-19US: कोरोना पर किए रिसर्च के लिए 14 साल की अनिका ने जीते 25,000 डॉलर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

ह्यूस्टन: भारतीय मूल (Indian Origin) की अमेरिकी किशोरी (American Teenager) ने एक अनोखी खोज के लिए 25,000 अमेरिकी डॉलर का इनाम जीता है। यह खोज कोविड-19 (Covid-19) का एक संभावित उपचार प्रदान कर सकती है। अनिका चेबरोलू (Anika Chebrolu) (14) को यह राशि ‘3एम यंग साइंटिस्ट चैलेंज’ (3M Young Scientist Challenge) में शीर्ष 10 में आने के लिए मिली है। यह अमेरिका की एक प्रमुख माध्यमिक विद्यालय विज्ञान प्रतियोगिता है। ‘3एम’ मिनेसोटा स्थित एक अमेरिकी विनिर्माण कंपनी है।

‘3एम चैलेंज वेबसाइट’ के अनुसार पिछले साल एक गंभीर ‘इन्फ्लूएंजा’ संक्रमण से जूझने के बाद चेबरोलू ने यंग साइंटिस्ट चैलेंज में हिस्सा लेने का फैसला किया। वह ‘इन्फ्लूएंजा’ का इलाज खोजना चाहती थी।

कोविड-19 के बाद सब बदल गया और सार्स-सीओवी-2 संक्रमण पर ध्यान केन्द्रित किया। उन्हें इनामी राशि के साथ ही ‘3एम’ की विशेष मेंटरशीप भी मिली है। चेबरोलू ने कहा, ‘‘मैं अमेरिका के शीर्ष युवा वैज्ञानिकों की सूची में शामिल होकर खुश हूं।”