विदेश

Published: Nov 22, 2020 01:12 PM IST

भारतीय गिरफ्तारमहिला को ट्रेन के आगे धक्का देने के मामले में भारतीय मूल का व्यक्ति गिरफ्तार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

न्यूयॉर्क. भारतीय मूल (Indian-Origin man) के 24 वर्षीय एक बेघर व्यक्ति ने रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के प्रवेश करते ही एक महिला को कथित तौर पर ट्रेन के आगे धकेल दिया। मेनहट्टन के अभियोजकों द्वारा दर्ज आपराधिक शिकायत के अनुसार आदित्य वेमुलापट्टी (Aditya Vemulapati) के खिलाफ हत्या के प्रयास के संदेह में मामला दर्ज किया गया तथा उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

एनबीसी न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक न्यायाधीश ने वेमुलापट्टी (Vemulapati) को चार दिसंबर तक हिरासत में रखने का आदेश दिया है। स्टेशन से प्राप्त वीडियो फुटेज के अनुसार यूनियन स्क्वेयर पर एक सबवे स्टेशन पर जैसे ही ट्रेन ने स्टेशन में प्रवेश किया, तुरंत ही वेमुलापट्टी ने लिलियाना लानोस को धक्का दे दिया। घटना में महिला मामूली रूप से घायल हुई है। वह दो पटरियों के बीच में गिर गई थी जिसकी वजह से ट्रेन के नीचे आने से बच गई। पुलिस का कहना है कि वेमुलापट्टी मानसिक रूप से अस्थिर है।(एजेंसी)