विदेश

Published: Mar 03, 2021 09:06 PM IST

ICCInternational Criminal Court ने फलस्तीनी क्षेत्रों में अपराधों की जांच शुरू की 

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

द हेग: अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (International Criminal Court) की अभियोजक ने बुधवार को कहा कि उन्होंने फलस्तीनी क्षेत्रों (Palestine Region) में कथित अपराधों की जांच शुरू की है। फताऊ बेंसौदा ने एक बयान में कहा कि जांच ‘‘बिना किसी डर या पक्षपात के स्वतंत्र, निष्पक्ष ढंग से की जाएगी।” बेंसौदा ने कहा कि 2019 में गाजा पट्टी (Gaza Strip) में इजराइल (Israel) की सैन्य कार्रवाई (Military Action) के साथ ही पश्चिमी तट में इजराइली गतिविधि के मामले में युद्ध अपराधों (War Crimes) की जांच शुरू करने के लिए एक ‘‘उचित आधार” है।

उन्होंने उस आकलन के बाद न्यायाधीशों को अशांत क्षेत्र में अदालत के अधिकार क्षेत्र की सीमा पर व्यवस्था देने के लिए कहा। उन्होंने कहा था कि अदालत का अधिकार क्षेत्र 1967 के पश्चिम एशिया युद्ध में इजराइल के कब्जे वाले क्षेत्रों तक फैला हुआ है।