विदेश

Published: Oct 28, 2020 01:09 PM IST

ईरान-परमाणु प्लांट ईरान बना रहा है अंडरग्राउंड परमाणु प्लांट: IAEA

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

बर्लिन: संयुक्त राष्ट्र (United Nations) की संस्था अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (International Atomic Nuclear Energy Agency) (आईएईए) (IAEA) के निरीक्षकों ने इस बात की पुष्टि की है कि ईरान (Iran) ने एक भूमिगत परमाणु ऊर्जा संयंत्र का निर्माण करना शुरू कर दिया है। एजेंसी के प्रमुख ने एसोसिएटेड प्रेस को यह जानकारी दी।

ईरान द्वारा इससे पहले बनाए गए संयंत्र में विस्फोट हो गया था जिसे उसने संयंत्र को बर्बाद करने के लिए किया गया हमला करार दिया था। आईएईए के महानिदेशक राफेल ग्रोसी ने मंगलवार को बर्लिन में एपी को दिए एक साक्षात्कार में बताया कि ईरान ‘लो-एनरिच’ वाले यूरेनियम का भंडारण भी कर रहा है लेकिन वह नाभिकीय हथियार के निर्माण के लिए पर्याप्त नहीं लगता।

ईरान में नतांज़ नाभिकीय संयंत्र में जुलाई में विस्फोट हुआ था जिसके बाद तेहरान ने कहा था कि वह उस क्षेत्र के आसपास पहाड़ों में और अधिक सुरक्षित और नए संयंत्र का निर्माण करेगा। ग्रोसी ने कहा, उन्होंने शुरू किया है लेकिन अभी काम पूरा नहीं हुआ है।

यह लंबे समय तक चलने वाला काम है।” उन्होंने विस्तारपूर्वक न बताते हुए कहा कि यह गोपनीय जानकारी है। संयुक्त राष्ट्र में ईरान के प्रतिनिधि की ओर से इस पर कोई त्वरित प्रतिक्रिया नहीं आई है।