विदेश

Published: Oct 08, 2023 09:56 AM IST

Israel-Hamas Warइजराइल के सपोर्ट में उतरा अमेरिका, जो बाइडेन ने कहा-इजरायल को अपनी रक्षा करने का अधिकार है

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वाशिंटन: इजराइल (Israel) पर आतंकवादी संगठन हमास (terrorist organization Hamas) के जानलेवा हमले पर अमेरिका ने इजराइल का सपोर्ट किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जाे बाइडेन (US President Joe Biden) ने कहा कि इजराइल को अपनी रक्षा करने का अधिकार है। उन्होंने यह बात दुनिया के सामने ट्वीट के माध्यम से कही।

दुनिया भयावह तस्वीरें देख रही 

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने ट्वीट किया “दुनिया भयावह तस्वीरें देख रही है। इजरायली शहरों पर हजारों रॉकेट बरस रहे हैं। हमास के आतंकवादी न केवल इजरायली सैनिकों बल्कि नागरिकों को सड़कों और उनके घरों में मार रहे हैं। यह अनुचित है। इजरायल को अपनी रक्षा करने का अधिकार है।”

बता दें कि आतंकवादी  संगठन ने शनिवार को इजराइल के गाजा सिटी में जानलेवा किया, जिसमें सैकड़ों लोगों की मौत हो गई और कई लोगों को बंधक बना लिया गया। हमास ने गाजा पट्टी पर एक सीमा बाड़ को विस्फोटकों से उड़ा दिया और उसके बाहर 22 स्थानों में घुसकर हमला किया।

कई स्थानों पर वे घंटों तक घूमते रहे। इजराइली नागरिकों और सैनिकों की हत्या की। वहीं जवाबी कार्रवाई में इजराइल ने भी गाजा पट्टी में हवाई हमले शुरू किए।