विदेश

Published: May 18, 2021 04:17 PM IST

Israel-Palestine Conflictइजराइल-हमास के बीच संघर्ष जारी, विरोध में फलस्तीनियों ने हड़ताल की

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

गाजा सिटी: इजराइल (Israel) ने मंगलवार को गाजा (Gaza) में चरमपंथियों पर कई हवाई हमले (Air Strikes) किये और छह मंजिला इमारत को गिरा दिया वहीं चरमपंथियों ने इजराइल में बड़ी संख्या में रॉकेट दागे। दोनों के बीच संघर्ष को एक सप्ताह से अधिक हो गया है और जंग रुकने के कोई संकेत नहीं दिख रहे।

इस बीच क्षेत्र में फलस्तीनियों ने हड़ताल की। गाजा सिटी में तड़के हवाई हमलों से आसमान दहल गया। इस हमले में काहिल इमारत को गिरा दिया गया जिसमें इस्लामिक यूनिवर्सिटी से संबंधित पुस्तकालय और शिक्षण केंद्र हैं। इससे इलाके में आसमान में धूल का गुबार बन गया। रात में हुए हमलों में किसी के मारे जाने की खबर नहीं है।

इजराइल और गाजा के हमास चरमपंथियों के बीच तब भारी संघर्ष शुरू हो गया जब हमास ने 10 मई को फलस्तीनी प्रदर्शनों के समर्थन में यरूशलम पर रॉकेट दागे। अल-अक्सा मस्जिद परिसर में सुरक्षा बलों की सख्ती तथा यहूदियों द्वारा दर्जनों फलस्तीनी परिवारों को वहां से निकाले जाने की कोशिशों के खिलाफ ये प्रदर्शन किये जा रहे थे।