विदेश

Published: Mar 27, 2023 12:02 PM IST

Pakistan Newsपाकिस्तान में रमजान में रोजा रखना हुआ मुश्किल, 500 रुपये दर्जन बिक रहा केला और 1600 रुपये किलो अंगूर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

पाकिस्तान : जहां पर एक तरफ रमजान (Ramadan 2023) का मुबारक महीना 24 मार्च यानी शुक्रवार से शुरू हो चुका है। तो वहीं पाकिस्तान की आर्थिक तंगी दिन-प्रतिदिन बिगड़ी ही जा रही है। जिसका असर अब रमजान में भी देखने को मिल रहा है। फ्रूट्स के दाम तो इतने ज्यादा महंगे है कि लोग एक बार खरीदने से पहले हजार बार सोचेंगे। 

इसका अंदाजा तो आप इसी से लगा सकते ही कि पकिस्तान में एक दर्जन केले (Banana) की कीमत 500 रुपये तक पहुंच गई है। आपको शायद इस पर यकीन नहीं हो रहा होगा, लेकिन यह बिल्कुल सच है। ऐसे में अगर आप अंगूर के दाम सुनेंगे तो आपके होश उड़ जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित पाकिस्तान में अंगूर (Grapes) इस वक्त 1600 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। 

गौरतलब है कि पकिस्तान में सिर्फ केले और अंगूर ही नहीं रोजमर्रा की चीजों के दाम भी आसमान छू रहे हैं। पकिस्तान में आटे से लेकर प्याज की कीमत तक सभी चीजों की कीमत ने आम आदमी का जीना मुश्किल कर दिया है। तो वहीं अगर हम डीजल के दाम की बात करें तो पाकिस्तान में इस वक्त डीजल 102.84 फीसदी और पेट्रोल 81.17 फीसदी तक महंगा बिक रहा है।