विदेश

Published: May 28, 2020 09:04 AM IST

कोविड-19 राहत पैकेजजापान की कैबिनेट ने 1,100 अरब डॉलर के कोविड-19 राहत पैकेज को मंजूरी दी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

टोक्यो. जापान के मंत्रिमंडल ने 32,000 अरब येन (296 अरब डॉलर) के अनुपूरक बजट को बुधवार को मंजूरी दे दी। यह बजट कोविड-19 संकट से अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए 1,100 अरब डॉलर का कोष बनाने में मदद करेगा। इस अतिरिक्त कोष से छोटे कारोबारों को बचाने, चिकित्सा सेवाओं को बेहतर बनाने और स्थानीय निकायों को सब्सिडी देने में मदद मिलेगी। यह कोष भविष्य में किसी तरह की संक्रामक बीमारियों से निपटने की तैयारी के लिए भी वित्तपोषण करेगा।

दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था जापान को पिछली तिमाही से मंदी का सामना करना पड़ रहा है। यह कोविड-19 महामारी के फैलने से पहले से नरमी की मार झेल रही थी। प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि कुल प्राोत्साहन पैकेज 2,30,000 अरब येन (2,100 अरब डॉलर) का होगा। यह जापान की अर्थव्यवस्था के करीब 40 प्रतिशत के बराबर है। उन्होंने कहा कि वह देश की अर्थव्यवस्था को किसी भी कीमत पर इस मौजूदा संकट से बचाएंगे जो सदियों में एक बार आता है। (एजेंसी)