विदेश

Published: Dec 23, 2020 10:34 AM IST

ट्रंप नीतियांट्रंप की आव्रजन नीतियों को पलटने में कुछ महीनों का समय लगेगा : बाइडन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

विलमिंगटन (अमेरिका).अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने कहा है कि देश के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) के आव्रजन संबंधी (Immigration Policies) कदमों को वापस लेने में कुछ महीनों का समय लगेगा। बाइडन ने अपनी चुनाव प्रचार मुहिम में इन कदमों को शीघ्र वापस लेने की बात की थी, लेकिन अब उन्होंने कहा है कि इसमें कुछ महीनों का समय लगेगा। बाइडन के शीर्ष विदेश नीति सलाहकारों ने भी सोमवार को एक साक्षात्कार के दौरान इसी प्रकार के विचार रखे थे।

बाइडन के आगामी प्रशासन में घरेलू नीति सलाहकार का पद संभालने वाली सुसन राइस, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का पद संभालने वाले जेक सुलिवन और अब स्वयं बाइडन ने सचेत किया है कि इस मामले में बहुत जल्दबाजी करने से सीमा पर नया संकट पैदा हो सकता है। बाइडन ने यहां बुधवार को कहा कि उन्होंने मेक्सिको के राष्ट्रपति और ‘‘लातिन अमेरिका में हमारे दोस्तों” से पहले ही इस मामले और ऐसा करने ‘‘संबंधी समयसीमा पर चर्चा करनी शुरू कर दी है, ताकि चीजें वास्तव में खराब होने के बजाए बेहतर हों”। उन्होंने ट्रंप द्वारा लागू किए गए शरण संबंधी प्रतिबंधों में ढील देने का वादा करते हुए कहा, ‘‘इसमें संभवत: छह महीने का समय लग सकता है।”(एजेंसी)