विदेश

Published: Nov 24, 2020 12:18 PM IST

बाइडन कैबिनेटबाइडन के जलवायु दूत होंगे जॉन कैरी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वाशिंगटन: पेरिस जलवायु समझौते (Paris Climate Change Agreement) के प्रमुख वास्तुकारों में से एक जॉन कैरी (John Kerry) को जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व करने का एक और मौका मिल रहा है। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने उन्हें जलवायु दूत के तौर पर नामित किया है।

बाइडन की सत्ता हस्तांतरण टीम ने इस पर विस्तृत जानकारी नहीं दी लेकिन उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होने की बात स्पष्ट कर दी। कैरी जलवायु परिवर्तन पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित करने वाले राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के पहले सदस्य होंगे।

कैरी ने ट्वीट किया, ‘‘अमेरिका को जल्द एक ऐसी सरकार मिलेगी जो, जलवायु संकट को एक राष्ट्रीय सुरक्षा के खतरे के तौर पर देखेगी।” उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे नवनिर्वाचित राष्ट्रपति, हमारे सहयोगिया और जलवायु संकट के युवा नेताओं के साथ राष्ट्रपति के जलवायु दूत के तौर पर इस मुद्दे को उठाने पर गर्व है।”