विदेश

Published: Sep 30, 2022 12:11 PM IST

Kabul Blastकाबुल: एजुकेशन इंस्टीट्यूट में भयानक फिदायीन अटैक,19 की मौत, 27 घायल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Pic: ANI

नई दिल्ली. अफगानिस्तान (Afghanistan) से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां की राजधानी काबुल (Kabul) में आज सुबह एक एजुकेशन इंस्टीट्यूट में हुए एक भयंकर आत्मघाती हमले में 19 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस हमले में 27 लोग घायल हुए हैं। 

मामले पर अफगान पुलिस ने कहा कि, हमले की जिम्मेदारी अब तक किसी आतंकवादी समूह ने नहीं ली है। जानकारी के अनुसार, हमला अफगान के वेस्टर्न इलाके में हुआ है, जो शिया बाहुल्य क्षेत्र से ताल्लुक रखता है। पता हो कि, अफगान में लगातार शिया मुस्लिमों को आतंकवादी समूह निशाना बना रहा है।

गौरतलब है कि, बीते  अप्रैल महीने में भी, काबुल में स्कूलों में 3 ब्लास्ट हुए थे। तब यहां एक एक स्कूल में फिदायीन हमलावर ने खुद को उड़ा लिया था। वहीं यहां की स्थानीय लोकल मीडिया के मुताबिक इन धमाकों में करीब 25 स्कूली छात्रों की मौत हुई थी। वहीं दर्जनों घायल हुए थे। वहां यह ब्लास्ट तब हुए जब बच्चे स्कूल के बाहर खड़े बीएस का इंतजार कर रहे थे।