विदेश

Published: Dec 09, 2020 11:34 AM IST

किम बहन कोरोना किम जोंग-उन की बहन ने कोरोना का एक भी मामला ना होने के दावे पर उठाये सवाल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

सियोल. उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन की बहन (Kim Jong Un sister) ने उनके देश के कोरोना वायरस मुक्त होने के दावे पर सवाल उठाने को लेकर दक्षिण कोरिया की विदेश मंत्री पर बुधवार को निशाना साधा और साथ ही ऐसी टिप्पणियों के परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी। दक्षिण कोरिया की विदेश मंत्री कांग क्यूंग-वहा (Kang Kyung-wha) ने सप्ताहांत में कहा था कि यह मानना मुश्किल है कि उत्तर कोरिया में कोरोना वायरस (Coronavirus)का एक भी मामला नहीं है।

उन्होंने यह भी कहा था कि वैश्विक महामारी से निपटने के साझा प्रयास के दक्षिण कोरिया के प्रस्ताव के प्रति भी उत्तर कोरिया उदासीन रहा है। सरकार मीडिया के अनुसार, उत्तर कोरियाई नेता किम यो जोंग ने इसके जवाब में कहा, ‘‘ परिणामों की चिंता किए बिना उनके द्वारा की गई लापरवाही भरी टिप्पणियों से देखा जा सकता है कि वह उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच पहले से खराब संबंधों को और बदतर करना चाहती हैं।” किम ने कहा, ‘‘ उनके असल इरादे स्पष्ट हैं। हम उनके शब्द कभी नहीं भूलेंगे और उन्हें भी इसके परिणाम भुगतने होंगे।” उत्तर कोरिया में कोविड-19 का एक भी मामला ना होने के दावे के बीच, सरकारी मीडिया ने बार-बार यह कहा है कि एक ‘‘ अधिकतम आपातकालीन ” महामारी रोधी अभियान जारी है, जिसके तहत उसने अपनी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को बंद कर दिया है, राजनयिकों को बाहर निकाल दिया है और संदिग्ध लक्षणों वाले लोगों को अलग-थलग कर दिया गया है। (एजेंसी)