विदेश

Published: Dec 05, 2020 08:51 AM IST

ब्रिटेन आंबेडकर भवनआंबेडकर हाउस के संग्रहालय के तौर पर संचालन को लंदन काउंसिल से मिली मंजूरी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

लंदन. उत्तर लंदन (London)के स्थानीय अधिकारियों ने आंबेडकर हाउस (Ambedkar House) को संग्रहालय (Museum) के तौर पर काम करने की औपचारिक मंजूरी दे दी है। इससे पहले इसे ‘‘आधुनिक भारत के निर्माता” से जुड़े स्थल के रूप में मंजूरी दी गई थी। डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर 1921-22 में लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (एलएसई) (London School of Economics) (LSE)में छात्र जीवन के दौरान कैमडेन में 10 किंग हेनरी रोड में रहते थे जिसे ब्रिटेन के सामुदायिक मंत्री रॉबर्ट जेनरिक के हस्तक्षेप के बाद कैमडेन परिषद ने संग्रहालय के लिए मंजूरी दी।

बहरहाल मंत्री का मार्च में दिया गया आदेश कई शर्तों के साथ आया। लंदन में भारतीय दूतावास के लिए अपील प्रक्रिया देखने वाली सिंघानिया एवं कपंनी सोलीसीटर्स के जानीवन जॉन ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा, ‘‘कैमडिन परिषद् ने साइकिल स्टैंड और प्रबंधन योजना को मंजूरी दी है और 12 मार्च 2020 के सरकारी आदेश (जेनरिक) के साथ जुड़ी शर्तों का पालन किया गया है।” उन्होंने कहा, ‘‘बहुप्रतीक्षित अंबेडकर संग्रहालय की शुरुआत होने वाली है।”(एजेंसी)