विदेश

Published: Mar 10, 2021 01:10 PM IST

क्वाड सम्मेलनभारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका के आगामी क्वाड सम्मेलन में कई वैश्विक मुद्दों पर होगी चर्चा, शुक्रवार को जो बाइडन करेंगे डिजिटल वार्ता  

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वाशिंगटन: व्हाइट हाउस (White House) ने मंगलवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया (Australia), भारत (India), जापान (Japan) और अमेरिका (America) के नेता चतुष्पक्षीय गठबंधन (क्वाड) (Quad) के आगामी सम्मेलन में कोविड-19 (Covid-19) की चुनौतियों, आर्थिक संकट (Economy Crises), जलवायु परिवर्तन (Climate Change) जैसे अनेक मुद्दों पर चर्चा करेंगे। व्हाइट हाउस (White House) की प्रेस सचिव जेन साकी ने अपने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह कार्यक्रम राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के उन बहुपक्षीय कार्यक्रमों में से एक है जो हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोगियों और साझेदारों के साथ निकट सहयोग को अहमियत देने से जुड़ा हुआ है।”

साकी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि इसमें कोविड-19 की चुनौतियों, आर्थिक सहयोग और जलवायु परिवर्तन जैसे अनेक मुद्दों पर चर्चा होगी जिनका सामना पूरी दुनिया कर रही है।” साकी ने कहा कि शुक्रवार सुबह राष्ट्रपति जो बाइडन क्वाड के अपने समकक्ष– प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) , ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा के साथ ऑनलाइन वार्ता करेंगे।

इस बीच, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने एक अन्य संवाददाता सम्मेलन में कहा कि शिखर सम्मेलन पेश आ रही अहम चुनौतियों से निपटने के लिए मिलकर प्रयास करने और सहयोग की आदत डालने की क्वाड की क्षमता को प्रदर्शित करेगा।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने दक्षिण कोरिया के क्वाड में शामिल होने के सवाल पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष नेताओं का सम्मेलन 12 मार्च को ऑनलाइन आयोजित होगा।