विदेश

Published: Jan 26, 2023 08:55 AM IST

Australia Hindu Templeमेलबर्न: हिंदू मंदिरों पर हमला, बोली ऑस्ट्रेलिया- नहीं करेंगे बर्दाश्त

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Pic: Social Media

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया (Australia) सी मिली बड़ी खबर के अनुसार यहां की राजधानी कैनबरा स्थित भारतीय उच्चायोग ने बीते  कुछ दिनों मेलबर्न में 3 हिंदू मंदिरों पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है।  

वहीं मामले पर भारतीय उच्चायोग की ओर से जारी बयान में कहा गया कि उच्चायोग हाल के हफ्तों में मेलबर्न में 3 हिंदू मंदिरों पर हमले परेशान करने वाली घटनाओं की कड़ी निंदा करता है।  ये शांतिपूर्ण बहु-विश्वास वाले भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई समुदाय के बीच घृणा और अलगाव के बीच बोने की बड़ी साजिश हैं। 

गौरतलब है कि, ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तान समर्थक पिछले 15 दिनों में तीन हिंदू मंदिरों को अपना निशाना बना चुके हैं।  इसी क्रम में अब  ताजा मामला मेलबर्न के अलबर्ट पार्क में स्थित इस्कॉन मंदिर का है।  यहां बीते रविवार को खालिस्तानी समर्थकों ने मंदिर में ना सिर्फ तोड़फोड़ की बल्कि मंदिर की दीवारों पर खालिस्तान जिंदाबाद और हिंदुस्तान मुर्दाबाद लिख दिया।  वहीं दीवार पर भिंडरावाला को भी शहीद लिखा गया है।