विदेश

Published: Mar 18, 2022 10:13 AM IST

Moderna बढ़ते कोरोना मामलों के बीच मॉडर्ना ने कोरोना वैक्सीन की चौथी खुराक के लिए मांगी मंजूरी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Vaccine

वाशिंगटन. दवा निर्माता मॉडर्ना (Moderna) ने बृहस्पतिवार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन से अपने कोविड-19 रोधी टीके (Corona Vaccine) की चौथी खुराक को सभी वयस्कों के लिए बूस्टर खुराक के रूप में अधिकृत करने का अनुरोध किया।

इससे पहले प्रतिद्वंद्वी दवा निर्माता कंपनी फाइजर ने इस सप्ताह की शुरुआत में नियामक से सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए बूस्टर खुराक को मंजूरी देने का अनुरोध किया था। कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि सभी वयस्कों के वास्ते अनुमोदन के लिए उसका अनुरोध रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र और चिकित्सा प्रदाताओं को एमआरएनए टीके की दूसरी बूस्टर खुराक के “उचित उपयोग” का निर्धारण करने के संबंध में “लचीलापन प्रदान करने के लिए” किया गया है।

अमेरिकी अधिकारी गंभीर बीमारी और कोविड​​​​-19 से होने वाली मौतों के खिलाफ टीकों की सुरक्षा को बढ़ाने के वास्ते अतिरिक्त बूस्टर खुराक देने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे हैं।